राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विदेशी कार एमजी हेक्टर उदयपुर में बनी गधा गाड़ी, अब उदयपुर के विशाल इसे बनाएंगे कचरा गाड़ी - donkey rides in mg hector car

उदयपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. उदयपुर के विशाल पंचोली नें विदेशी कार एमजी हेक्टर को गधा गाडी बना दिया है. विशाल अपनी इस महंगी कार में खुद ना सवार होकर गधों को सवारी करवा रहे है.

mg hector transformed into donkey car एमजी हेक्टर बनी गधा गाड़ी
mg hector transformed into donkey car

By

Published : Dec 11, 2019, 12:46 PM IST

उदयपुर.विशाल पंचोली और उनकी गाड़ी कि इन दिनों देशभर में चर्चा हो रही है. वही विशाल जिन्होंने अपनी गाड़ी एमजी हेक्टर को गधा गाड़ी बना दिया है. अब बहुत जल्द उदयपुर में एमजी हेक्टर की गाड़ी को कचरा गाड़ी बनाने की तैयारी में है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर विशाल अपनी इस महंगी कार में खुद ना सवार होकर गधों को क्यों सवारी करवा रहे हैं.

विदेशी कार एमजी हेक्टर उदयपुर में बनी गधा गाड़ी

उदयपुर के रहने वाले विशाल ने हाल ही में एमजी हेक्टर की गाड़ी को खरीदा थी. इस गाड़ी से खरीदने के कुछ दिन बाद ही धुआं निकलने लगा. जिसकी शिकायत विशाल ने कंपनी के प्रतिनिधियों से की तो उन्होंने इसमें सुधार की बात कही और ठीक कर फिर से विशाल को सौंप दी. कुछ दिन बाद जब फिर से गाड़ी से धुआं निकलने लगा तो विशाल ने इसकी शिकायत कंपनी के प्रतिनिधियों से की. जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा विशाल को संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया.

पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री अरुण चतुर्वेदी और विधायक मदन दिलावर ने ली अहम बैठक

इसी वजह से विशाल परेशान हो गए. विशाल ने कंपनी के आला अधिकारियों से भी इस पूरे मामले पर बात करनी चाही लेकिन किसी ने विशाल की बात नहीं सुनी. इसके बाद में परेशान विशाल ने कहा कि यह गाड़ी इंसानों के लिए नहीं बल्कि गधों के लिए है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए विशाल ने इस गाड़ी में गधों को सैर करवाई तो वही गधों से इस गाड़ी को धक्का भी लगवाया. जिसके बाद से ही विशाल की चर्चा देशभर में हो रही है.

कार मालिक विशाल का कहना है कि उसने कंपनी के प्रतिनिधियों से कई बार संपर्क की कोशिश की थी लेकिन न तो उसे संतोषप्रद जवाब दिया गया. बल्कि उस पर ही दादागिरी करने के आरोप लगाए गए जो गलत है ऐसे में परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. विशाल का कहना है कि अभी तो इस गाड़ी में सिर्फ गधे बैठे हैं लेकिन अब उदयपुर का कचरा भी एमजी हेक्टर कि यह गाड़ी बहुत जल्द उठाएगी.

जब ईटीवी भारत की टीम ने एमजी हेक्टर शोरूम के प्रतिनिधियों से इस पूरे मामले पर बात करनी चाही तो उन्होंने टालमटोल कर दी और कहा कि इस पूरे मामले पर आला स्तर के प्रतिनिधि ही अपनी बात रख पाएंगे. हम इस स्तर से इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details