उदयपुर.लेक सिटी में बीते दिन बुधवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया. हादसे में एक मासूम की चाइनीज मांझे से अचानक गर्दन कट गई. लहूलुहान हालत में मासूम के पिता ने राहगीरों की मदद से महाराणा भोपाल चिकित्सालय (Maharana Bhopal Hospital) में भर्ती करवाया. फिलहाल, मासूम बच्ची का इलाज अभी जारी है.
यह भी पढ़ें:बकरी चराने गए 2 सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत
जानकारी के मुताबिक, शहर के छिपा कॉलोनी निवासी अशना बानू (5) अपने पिता के साथ बाइक पर घर जा रही थी. इसी बीच अचानक चाइनीज मांझे की रस्सी उसके गर्दन से टकरा गई, जिससे उसकी गर्दन पर काफी गहरा घाव पहुंचा. इलाज के दौरान करीब 35 टांके लगाए गए हैं. हादसे की जानकारी परिजनों को लगते ही मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
मासूम बच्ची के पिता का बयान... मासूम के पिता ने बताया, कोई छत पर पतंग उड़ा रहा था, जिसकी वजह से अचानक मांझा बच्ची की गर्दन पर लगा. पिता पूरे घटनाक्रम को बताते हुए भावुक हो उठे. उन्होंने कहा, इस प्रकार की घटना किसी और के साथ न हो. इसलिए सरकार को सख्ती दिखाते हुए चाइनीज मांझे पर रोक लगानी चाहिए. घायल बच्ची की स्थिति अभी सही नहीं है.
यह भी पढ़ें:यहां हाथियों से बचने के लिए 'जेल' में रहने को मजबूर हैं 400 ग्रामीण
उन्होंने कहा, सरकार और प्रशासन को सख्ती दिखाते हुए चाइनीज मांझे पर रोक के साथ इसका उपयोग करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई हो, जिससे इस प्रकार की घटना किसी और के साथ घटित न हो. बच्ची को करीब 35 टांके लगाए गए हैं. वहीं एडीएम सिटी अशोक कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा, सरकार की ओर से चाइनीज मांझे पर रोक है. फिर भी इसकी बिक्री हो रही है. फिलहाल, जांच करवाई जाएगी.