उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना के संक्रमण का कहर पहुंच गया है. गुरुवार को उदयपुर के मल्ला तलाई क्षेत्र के रजा कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के 14 वर्षीय बालक को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
उदयपुर में मिला पहला कोरोना केस बता दें कि यह पूरा परिवार हाल ही में इंदौर से उदयपुर आया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा इस पूरे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसके बाद 14 वर्षीय बालक में कोरोना के लक्षण पाए गए. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा उसकी जांच करवाई गई और गुरुवार को उसकी जांच पॉजिटिव आई.
जिसके बाद प्रशासन ने मरीज को जहां आइसोलेट कर दिया है तो वहीं पूरे परिवार को भी आइसोलेशन के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने पूरी कॉलोनी कोशिश कर सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू कर दिया है.
पढ़ेंःराजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन
आपको बता दें कि लेक सिटी उदयपुर में यह कोरोना संक्रमण का पहला मामला है लेकिन जिला प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर काफी परेशान है, क्योंकि परिवार काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में रहता था. ऐसे में अब प्रशासन द्वारा इस पूरे परिवार की हिस्ट्री खंगाली जा रही है.