राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : आयड़ संग्रहालय के पास लगी आग...दमकलें आग बुझाने में जुटी

लेक सिटी उदयपुर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आयड़ संग्रहालय के इलाके में अचानक भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार उदयपुर की आयड़ इलाके में रविवार को आयड़ संग्रहालय के पीछे खाली भू भाग में आग लग गई.

By

Published : Apr 25, 2021, 5:29 PM IST

उदयपुर.आयड़ संग्रहालय के पीछे खाली पड़े भू भाग में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूखी झाड़ियां और घास होने की वजह से आग जल्दी ही भड़क गई.

आग लगने की सूचना के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचना शुरू हुई. लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती गई. जिसके बाद करीब 3 से 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया. गनीमत रही कि आग रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंची.

पढ़ें - जैसलमेर के उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में अज्ञात व्यक्तियों ने लगाई आग, सभी फाइलें जलकर राख, जमीन घोटाले से तार जुड़ने की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार दोपहर बाढ़ आयड़ संग्रहालय से एकाएक धुआं उड़ता हुआ देखा गया. जिसके बाद लोगों लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. तब तक आग की लपटें चारों ओर फैल चुकी थी.

फिलहाल आग बुझाने के जतन लगातार किए जा रहे हैं. अग्नि विभाग के अधिकारी लगातार सुखी झाड़ियों और पत्तों पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल आग किन कारणों की वजह से लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details