उदयपुर.रविवार को शहर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बता दें कि आग इतनी भीषण थी की कई किलोमीटर दूर से आग का धुआं दिखाई दे रहा था. हालांकि नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही घंटों में इस भीषण आग पर काबू पा लिया. लेकिन, तब तक आग में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही की किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
झीलों के शहर उदयपुर में रविवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब शहर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की घंटों की मशक्कत के बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने इस पर काबू पाया. यह आग शहर के उमरड़ा स्थित रीको एरिया में ट्रैकस्टार फैक्ट्री में लगी थी. इस फैक्ट्री में पिछले लंबे वक्त से लॉकडाउन के दौरान मिली रियायत के चलते काम जारी था. जिस वक्त यह आग लगी बड़ी संख्या में मजदूर भी फैक्ट्री में ही मौजूद थे.