राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः रीको इंडस्ट्रियल एरिया की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - राजस्थान की खबर

उदयपुर की रीको इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई. हालांकि इस आग में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन, फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया.

केमिकल फैक्ट्री में आग, fire in Chemical factory
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : May 24, 2020, 3:49 PM IST

उदयपुर.रविवार को शहर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बता दें कि आग इतनी भीषण थी की कई किलोमीटर दूर से आग का धुआं दिखाई दे रहा था. हालांकि नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही घंटों में इस भीषण आग पर काबू पा लिया. लेकिन, तब तक आग में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही की किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

झीलों के शहर उदयपुर में रविवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब शहर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की घंटों की मशक्कत के बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने इस पर काबू पाया. यह आग शहर के उमरड़ा स्थित रीको एरिया में ट्रैकस्टार फैक्ट्री में लगी थी. इस फैक्ट्री में पिछले लंबे वक्त से लॉकडाउन के दौरान मिली रियायत के चलते काम जारी था. जिस वक्त यह आग लगी बड़ी संख्या में मजदूर भी फैक्ट्री में ही मौजूद थे.

पढ़ेंःपूर्व सांसद ने कटारिया पर ग्रामीण अंचल में कोरोना फैलाने का लगाया आरोप

लेकिन, फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने में नगर निगम की 10 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस दौरान नगर निगम के फायर अधिकारी जलज घसिया भी मौके पर मौजूद रहे. गनीमत यह रही की इस आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि करोड़ों रुपए का माल जलकर राख हो गया. गौरतलब है की लॉकडाउन के दौरान इससे पहले भी उदयपुर के जंगलों में भीषण आग लग गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details