उदयपुर.मुंबई की तर्ज पर अब लेक सिटी उदयपुर में भी फिल्म सिटी बनाई जा रही है, जो उदयपुर से 25 किलोमीटर दूर अलसीगढ़ क्षेत्र में 150 बीघा क्षेत्र में बन रही है. इस फिल्म सिटी में इनडोर और आउटडोर स्टूडियो के साथ ही कई नेचुरल लोकेशन शामिल किए गए हैं. जिनमें नदी, झरने, तालाब और पहाड़ियां शामिल हैं. आने वाले समय में यह फिल्म सिटी देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन होगी. यही नहीं, यहां थीम बेस्ड शाही शादियां, विश्वस्तरीय कार्यक्रमों, सम्मेलनों, डांस शो, रियलिटी शो, रिकॉर्ड होल्डिंग इवेंट, इन्फोटेनमेंट शो का प्रमुख केंद्र भी बनेगा.
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका...
फिल्म सिटी के आने से स्थानीय कलाकारों को भी आगे आने का मौका मिलेगा. वे विश्वस्तरीय कलाकारों के साथ काम कर सकेंगे, साथ ही बड़ी संख्या में उदयपुर के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे. इस फिल्म सिटी को लेकर मुम्बई के विख्यात फ्रेम प्रोडक्शन हाउस के साथ टाइअप भी किया गया है. फिल्म सिटी की लोकेशन मेवाड़ की हरी-भरी अरावली पहाड़ियों के बीच में है. यहां का एक बड़ा हिस्सा अलसीगढ़ तालाब से सटा हुआ है, जो लेकसिटी का आभास करवाता है. यह फिल्म शूट के लिए बेहरत लोकशन बन सकती है. इसी तरह की लोकेशन पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
कला क्षेत्र प्राइवेट लिमिटेड ने रखी नींव...
उदयपुर में बन रही यह फिल्म सिटी कलाक्षेत्र प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है. जिसके डायरेक्टर सुनील भट्ट बताते हैं कि लंबे समय से राजस्थान के लोगों को फिल्म सिटी का इंतजार था और राजस्थान में उदयपुर ही ऐसा शहर है, जहां पर प्रकृति के बीच बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी फिल्मों के कुछ सीन शूट करने के लिए पहुंचते हैं. बाकी बची हुई शूटिंग स्टूडियों में ही की जाती है, लेकिन अब उदयपुर में मुंबई की तर्ज पर पूरी फिल्म सिटी तैयार की जा रही है. जिसमें इंडोर स्टूडियो से लेकर आउटडोर तक विभिन्न लोकेशन मुहैया करवाई गई है, ताकि पूरी फिल्म की शूटिंग उदयपुर में ही हो सके.