उदयपुर. शहर के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में बने गोदाम में सोमवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटे चारों ओर फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 6 से 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास में जुट गई.
मादड़ी इलाके में लगी भीषण आग जानकारी के अनुसार सोमवार को अचानक मादड़ी इंडस्ट्री एरिया रोड नंबर 5 पर बने कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई. अचानक लगी आग की लपटों को देख काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
देखते ही देखते आग की लपटें आसमान में उड़ने लगी और दूर-दूर तक धुंआ ही धुंआ दिखाई देने लगा. सूचना पर दमकल की करीब 6 से 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है. फिलहाल आग किन कारणों की वजह से लगी है, इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य अवशेष होने की वजह से आग धीरे-धीरे तेज होती गई.
आग पर काबू पाने का प्रयास जारी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन आज से प्रभावी, कई आदेशों को लेकर कन्फ्यूजन में आम जनता
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोड नंबर 5 पर बने कबाड़ी के गोदाम में सोमवार को अचानक आग की लपटें उठने लगी. जिससे इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले मजदूरों ने पानी डालकर आग बुझाने का जतन किया, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी. घटना के बाद नगर निगम की टीम और प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर मौजूद है.