उदयपुर.शहर में शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के माल खाने में भीषण आग लग गई. बता दें कि आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में लाखों का माल जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार यह आग शार्ट सर्किट के चलते लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में माल खाने में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. इस दौरान स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.