राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख - fire at Udaipur railway station

लेक सिटी उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम अचानक माल खाने में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में लाखों का माल जलकर राख हो गया. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

fire at Udaipur railway station, उदयपुर रेलवे स्टेशन पर आग
उदयपुर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग

By

Published : Apr 18, 2020, 10:06 PM IST

उदयपुर.शहर में शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के माल खाने में भीषण आग लग गई. बता दें कि आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में लाखों का माल जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार यह आग शार्ट सर्किट के चलते लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में माल खाने में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. इस दौरान स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ेंःCOVID-19: उदयपुर के इस गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की सदियों पुरानी परंपरा

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बंद है. ऐसे में माल खाने में इस दौरान कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिसके चलते किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details