उदयपुर.देशभर में धूमधाम के साथ गुरुवार को मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया गया. इस बीच झीलों के शहर उदयपुर में मकर संक्रांति पर्व पर सुबह से ही लोग इस पर्व को मनाने में जुट गए. जहां शहर के मंदिरों में प्रभु के दर्शनों को लेकर दर्शनार्थियों की लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दी. वहीं लोग बढ़-चढ़कर गायों, गरीब और निर्धन व्यक्तियों की सहायता करते हुए दान पुण्य में योगदान दिया.
वहीं, शहर में सुबह से ही आसमान में पतंगों ने अपना डेरा डाला हुआ था. लोग बढ़-चढ़कर पतंगबाजी कर रहे थे. शहर के फतेह सागर किनारे पतंगबाजी की गई, जिसमें विशेष रूप से कोरोना के विरुद्ध जनता आंदोलन के तहत पतंगों पर संदेश लिखकर पतंग उड़ाई गई.