उदयपुर.जिले के सवीना थाना इलाके में गुरुवार को दो पक्षों में पैसों को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि बात तलवारबाजी तक आ गई. इसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की गई.
मामूली विवाद को लेकर तलवारबाजी दरअसल, सवीना थाना क्षेत्र के डाकन कोटडा में पत्थरों से भरकर जा रहे ट्रैक्टर को रास्ते में रोककर पर पैसे लेने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई और कुछ ही देर में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आपस में हाथापाई और तलवारबाजी की नौबत आ गई. इस हमले में एक पक्ष के राजेंद्र सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें 12 टांके लगाए गए.
पढ़ें-उदयपुर नगर निगम ने बनाई यूडी टैक्स वसूली की अनूठी योजना
इसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से सवीना थाने में आरोपी ललित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो यह मामला आपसी रंजिश का है और पुलिस की ओर से आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस इलाके में इस तरह की रंगदारी और चौथ वसूली की वारदातें हो चुकी है. बावजूद इसके उदयपुर पुलिस इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन इस पूरे मामले पर किस तरह से रोक लगा पाता है.