उदयपुर.जिलेमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पड़ोसी आपस में तलवार से लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह वीडियो उदयपुर के घंटाघर थाना इलाके का है और 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उदयपुर में दो पड़ोसियों के बीच झगडे़ का एक वीडियो सोशल मीडिरया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पड़ोसी दूसरे के ऊपर तलवार से हमला करता दिख रहा है. वायरल वीडियो शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र के महावत वाडी इलाके का बताया जा रहा है. जिसमें आपसी विवाद के कारण दोनों में झगड़ा हो गया था. इस दौरान एक पड़ोसी ने तलवार से दूसरे पर हमला करने का प्रयास किया.