उदयपुर. जिले में पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर पति ने अपनी तीन पुत्रियों के साथ विषैला पदार्थ खा (Father consumed poisonous substances with three daughters) लिया. इससे उसकी एक 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि पिता और दो बच्चियां की गंभीर स्थिति होने पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला भिंडर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
महिला अपने पीहर गई हुई थी. इस दौरान पति ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ किसी बात को लेकर आवेश में आकर विषैला पदार्थ खा लिया. ऐसे में 2 वर्षीय पुत्री झेलकी की मौत हो गई. जबकि 5 वर्षीय कुमकुम और किरण के साथ पिता देवीलाल को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इन तीनों का इलाज फिलहाल जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवीलाल का पत्नी रेखा से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.