उदयपुर. शहर में मंगलवार को हल्की बारिश देखने को मिली. जिससे झीलों की नगरी पूरी तरह से पानी से लबालब हो चुकी है. वहीं त्यौहारी सीजन पर बढ़ी पर्यटकों की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग में फतेहसागर झील के ओवरफ्लो गेट खोल दिए हैं. सुहावने मौसम के बीच पानी देखने बड़ी तादाद में पर्यटकों के साथ शहरवासी भी फतहसागर की पाल पर पहुंचे.
सहेलियों की बाड़ी, गुलाबबाग, पिछोला और फतेहसागर झील किनारे दिनभर पर्यटकों का हुजूम नजर आया. वहीं त्योहारी सीजन पर बढ़ी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए इस व्यवसाय से जुड़े लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे है. इस बार व्यापार करीब 3 गुना बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. लेक सिटी आए पर्यटक भी मौसम और नैसर्गिक खूबसूरती को देखकर सुकून की सांस ली.