उदयपुर: लेक सिटी उदयपुर (Udaipur) में इस बार मानसून देरी से आया (Delay In Monsoon) लेकिन दुरुस्त आया. इंद्रदेव की मेहरबानी से उदयपुर (Udaipur) की फतहसागर झील लबालब हो गई. ओवरफ्लो होने के कारण गेट खोल दिए गए.
भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में एक...पहाड़, झरने, हरियाली और टापू सब कुछ है यहां
और कलेक्टर के हाथों हुआ ये काम
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने फतहसागर झील (Fatehsagar Jheel) का गेट (Fatehsagar Jheel Gate) खोल दिया. जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता के.सी.जैन ने बुधवार को ही इसकी जानकारी दी थी. विभाग के अनुसार पहली बार अक्टूबर में झील के गेट खोले गए.
लबालब है झील
ये शहरवासियों एवं पर्यटकों के लिए खुशियों की सौगात से कम नहीं है. जल संसाधन विभाग (Water Resource) के अधिशाषी अभियंता ने आज के इस आयोजन की जानकारी कल ही दे दी थी. बताया था कि पहली बार झील के गेट अक्टूबर में खोले जा रहे है. फिलहाल झील लबालब है. इसकी भराव क्षमता 13 फीट है और बुधवार शाम तक यहां 13 फिट 3 इंच पानी भर चुका था.