राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुजरात से आगरा के लिए ऑटो में सवार परिवार पहुंचा उदयपुर, ट्रेन नहीं मिली तो खुद की सवारी अपनाई - udaipur latest news

लॉकडाउन के बाद लगातार दूसरे राज्यों में फंसे लोगों का पलायन जारी है. इसी कड़ी में उदयपुर पहुंचा एक ऑटोचालक का परिवार, जो गुजरात से उत्तर प्रदेश के आगरा तक का सफर ऑटो से तय कर रहा है.

family leaves by auto, udaipur news in hindi
family leaves by auto, udaipur news in hindi

By

Published : May 14, 2020, 7:05 PM IST

उदयपुर.लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूर और जरूरतमंद अपने घर की ओर निकलने के लिए आतुर हैं. जिसके लिए ये लोग अलग-अलग साधनों से मीलों का सफर तय करके अपने घर जा रहे हैं. इसी कड़ी में हमें उदयपुर में एक ऑटो चालक का परिवार मिला. जो गुजरात से आगरा तक का सफर ऑटो से तय कर रहा है.

आगरा के लिए ऑटो से निकला परिवार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले संतोष पिछले कुछ समय से गुजरात में ऑटो चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू हो गया और इसके बाद संतोष के लिए परिवार सहित जीवनयापन करना परेशानी का कारण बन गया. ऐसे में परेशान संतोष ने अपने ऑटो से ही गुजरात के अहमदाबाद से अपने सफर की शुरुआत की और परिवार सहित आगरा के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें:खबर का असर: झारखंड में फंसे राजस्थानी प्रवासियों को मिली मदद, लाया जा रहा घर

संतोष ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लॉकडाउन के बाद ढाई-तीन महीने से कामकाज नहीं चल रहा है. ऐसे में मकान का किराया देना और राशन पानी लाना भी बमुश्किल हो पा रहा था. जिसके बाद एक बार फिर अपने घर जाने की सोची. इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही रेल गाड़ियों में भी प्रयास किया. लेकिन उनमें काफी लंबी वेटिंग थी और काफी ज्यादा भीड़. ऐसे में सोचा कि अब ऑटो ही आखरी सहारा बचा है. इसके बाद में ऑटो से सफर शुरू कर अपने घर की ओर निकल गए हैं. उम्मीद है हालात फिर से सुधर जाएंगे और सब कुछ पहले जैसे ठीक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details