उदयपुर.जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के डबोक थाना इलाके में एक डेयरी फार्म पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. उदयपुर के डबोक थाना इलाके में एक डेयरी फार्म की आड़ में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिसकी आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आपकारी विभाग ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस दौरान विभाग को मौके से लगभग 500 शराब की बोतलें और अन्य नकली शराब बनाने के उपकरण भी मिले हैं, जिन्हें विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही जिस व्यक्ति के नाम से डेयरी फॉर्म रजिस्टर्ड था, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.