उदयपुर.जिले के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस पूरी कार्रवाई में उदयपुर पुलिस ने 21 युवक और 2 युवतियों को हिरासत में लिया है. यह सभी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशों में ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.
उदयपुर: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 23 युवक-युवतियां पुलिस की गिरफ्त में - गोवर्धन विलास थाना पुलिस
उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़ करते हुए 23 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी पांचाराम पचार ने बताया कि उच्चाधिकारियों से अम्बर आर्केड में एक फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद गोवर्धन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा, जिसमें 23 युवक-युवतियों की ओर से कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिका में ठगी करने का मामला सामने आया. थाना अधिकारी ने बताया कि कुल 23 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही 2 लाख रुपए नकद और करीब 37 कंप्यूटर और लैपटॉप बरामद किए गए है. फिलहाल इस पूरे मामले का अनुसंधान जारी है.
पढ़ें- जयपुरः ऑनलाइन साइट्स पर ट्रैक्टर बेचने का झांसा देकर ठगे 1.21 लाख रुपए
बता दें कि इससे पहले उदयपुर की हिरणमगरी थाना क्षेत्र में भी इस तरह के कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने धावा बोल उसका भंडाफोड़ किया था. ऐसे में उदयपुर से शुक्रवार को एक बार फिर फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई कर उदयपुर पुलिस ने एक बड़ा भंडाफोड़ किया है.