उदयपुर.देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में बुधवार को उदयपुर के सूचना केंद्र में भी कोरोना वायरस जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका उद्घाटन उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने किया.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर आम लोगों को प्रदर्शनी अवलोकन के लिए बुलाया गया, साथ ही कोरोना वायरस बचाव की जानकारी भी दी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद शासन प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी की.
बता दें कि 1 महीने तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में उदयपुर शहर और प्रदेश में पूर्ण संक्रमण के प्रति किए जा रहे कार्यों का लेखा-जोखा भी बताया गया है. उदयपुर के सूचना केंद्र में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए लगाई गई प्रदर्शनी 1 महीने तक चलेगी. इस प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क रहेगा, जो सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर आम लोगों को दिया जाएगा.