राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : इस बार चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे, जादूगर का जादू नहीं चलेगा : कैलाश चौधरी

प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस अब दोनों ही पार्टियां जमीन तलाशने में जुट गई हैं. जिसके मद्देनजर गुरुवार को उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से ओबीसी मोर्चा एवं किसान मोर्चा सम्मेलन किया गया. इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने भी शिरकत की. इसके बाद उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. उदयपुर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुनिये देश और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर और क्या कहा...

exclusive interview with union minister kailash chaudhary
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का बड़ा दावा

By

Published : Mar 5, 2021, 10:35 AM IST

उदयपुर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने दावा किया कि आने वाले उपचुनाव में चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार जादूगर का जादू नहीं चलेगा, क्योंकि जादू हमेशा ऐसा ही होता है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने विधानसभा के समय जो वादे किए थे, किसानों का कर्जा माफ करने का, उन वादों को पूरा नहीं कर पाए.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी Exclusive Interrview...

कैलाश चौधरी ने आगे कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन नहीं दे पाए. इसलिए जनता में सरकार के प्रति आक्रोश है. निश्चित रूप से मैं जिस क्षेत्र में गया हूं वहां पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है. ऐसे में प्रदेश की चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अच्छे मतों से विजयी होगी.

राजस्थान बजट पर कही ये बात...

चौधरी ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने जो बजट पेश किया है, उसके अंदर लोक लुभावने वादों के साथ बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि पिछली साल का जो बजट था उन कामों को पूरा नहीं कर पाए. पिछले दो साल के बजट के काम तो धरातल पर उतरे ही नहीं, नए बजट में भी वही घोषणा है जिसे वापस ला रहे हैं. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं उनका यहां पर नाम बदल के वाहवाही लेना चाहते हैं.

पढ़ें :विधानसभा में आज से शुरू होगी बजट की दूसरी अवस्था, पेयजल अनुदान मांगों पर होगी चर्चा और मतदान

कांग्रेस ने भी इन कृषि कानूनों को लेकर घोषणा अपने घोषणापत्र में की थी. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष इस तरह से आग में घी डालने का काम कर रहा है. ऐसे लोगों को किसान भी पूरी तरह से समझ चुका है. देश के करोड़ों किसान इन बिलों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो हम पर गुटबाजी का आरोप लगाते हैं, उन्हें आने वाले समय में बता देंगे. इन चारों विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में हमारे प्रत्याशी जीत कर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details