उदयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी ने आम जनता की हर संभव मदद की है. केंद्र सरकार हो या प्रदेश भाजपा संगठन हो, जनता की मदद के लिए सत्ता और संगठन ने मिल जुलकर काम किया है. यह कहना है उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद अर्जुन लाल मीणा का. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार भले ही केंद्र पर आरोप लगाए, लेकिन केंद्र सरकार ने हर वर्ग और हर व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम किया हैं.
उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा से खास बातचीत (पार्ट-1) उन्होंने कहा कि लंबे समय से जो काम कांग्रेस पार्टी उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में नहीं कर पाई, वह काम भी पिछले 6 साल में बीजेपी की सरकार ने कर दिखाया है. इस दौरान भारत-चीन विवाद को लेकर भी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दुनिया ने देखा है कि हमारे प्रधानमंत्री फ्रंटलाइन पर आकर हमारे सैनिकों के बीच गए और उनकी हौसला अफजाई की. इसका सीधा मैसेज चीना में भी गया है कि भारत अब चुप नहीं रहेगा.
भाजपा में शामिल होंगे कई कांग्रेसी नेता: मीणा
विदेशों से खरीदे जा रहे हथियारों पर भी सांसद मीणा ने अपनी बात रखी और कहा कि चीना से जिस तरह की स्थिति फिलहाल चल रही है. ऐसे में हमारे देश की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार का यह कदम काफी जरूरी था. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन को लेकर भी उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भविष्य में कई कांग्रेसी विधायक भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. जिस तरह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हुए. ऐसा ही घटनाक्रम जल्द ही राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें :कोरोना वॉरियर्स चिकित्सा कर्मियों को होटल्स में ठहराने का इंतजाम करे सरकार : पूर्व चिकित्सा मंत्री
पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं: मीणा
प्रदेश भाजपा की गुटबाजी को लेकर भी अर्जुन लाल मीणा ने अपनी पार्टी का बचाव किया और कहा कि हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. सत्ता और संगठन मिलजुल कर भविष्य में भी काम करेंगे. वहीं मोदी मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर मेवाड़ के प्रतिनिधित्व पर मीणा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है वह किसे मंत्री बनाना चाहते हैं.