उदयपुर.प्रदेश की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर धरियावद विधानसभा सीट पर देखने को मिला जहां भाजपा के गढ़ पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इन दोनों जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. धरियावद विधानसभा सीट पर चुनाव की कमान संभाल रहे सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान दोनों विधानसभा जीत के प्रमुख कारण बताए हैं.
यह भी पढ़ें - उपचुनाव के रिजल्ट में पिछली सरकार में जीत का औसत 25 फीसदी था, हमारी सरकार में 75 फीसदी...ये सुशासन का नतीजा : सीएम गहलोत
मीणा ने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से मैं देश और प्रदेश वासियों को दिवाली की शुभकामना देना चाहूंगा. इसी के साथ दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जिन्होंने इतना बेहतरीन जनादेश दिया है. मीणा ने कहा कि हमें यह तो उम्मीद थी कि हम दोनों सीट जीतेंगे, लेकिन जनता ने उम्मीद से बढ़कर जनादेश दिया है. ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार के जो काम हैं उस पर जनता ने मोहर लगाई है.
सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा यह भी पढ़ें - 'कमल' मुरझाने से भाजपा के इन दिग्गजों का सियासी कद हुआ कमजोर, अब बनेगा रिपोर्ट कार्ड
भाजपा पर साधा निशाना
मीणा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का जो घमंड है. उस पर जनता ने जवाब दिया है. जिस तरह से इन लोगों ने 2014 के चुनाव से पहले महंगाई दूर करने का वादा किया था. उन नारों को जनता भूली नहीं है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों और गैस सिलेंडर की रेट को लेकर जनता ने यह जनादेश दिया है. जिस तरह से महंगाई से जनता परेशान है. मीणा ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है. असली पिक्चर तो 2023 में देखने को मिलेगी.
सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा यह भी पढ़ें - BTP पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान...कहा- आदिवासियों को नक्सल राह पर ले जाने की नीति वाली पार्टी का उदय हुआ
भाजपा का डबल स्टैंडर्ड बना हार का कारण
मीणा ने कहा कि डबल स्टैंडर्ड नहीं चलता एक तरफ तो राजसमंद में पूर्व विधायक किरण माहेश्वरी की पुत्री को टिकट दिया तो वहीं दूसरी तरफ धरियावद में वंशवाद का नाम लेकर गौतम लाल मीणा के पुत्र का टिकट काट लिया. ऐसे में जनता सभी चीजें समझ रही थी. मुख्यमंत्री गहलोत गौतम लाल के घर बैठने गए उस पर जिस तरह भाजपा ने राजनीति करी, उस पर भी जनता ने जवाब दिया है. इसी तरह से भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री के गौतम लाल मीणा के आवास पर जाने को लेकर सियासत की उसे जनता ने देखा और उस पर भी करारा जवाब दिया.
मोदी के सभी जुमले याद आए
जहां-जहां मोदी का नाम लिया वहां मतदाताओं का गुस्सा बढ़ता गया. ऐसे में लोगों को मोदी कि वे सभी जुमले याद आए. 2 करोड़ रोजगार देने की जिन्होंने बात की थी. लेकिन रोजगार देने की बजाय अपने उद्योगपति मित्रों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. दिवाली के बाद से राजनीतिक नियुक्तियों और अन्य काम को लेकर प्रक्रिया शुरू है. हमारे कार्यकर्ताओं ने लंबे समय तक इंतजार किया उसके लिए उन्हें सलूट करता हूं. अब जल्दी काम पूरा होगा.