राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive Interview: अपमान का घूंट पीने के बजाए विकल्प तलाशें सचिन पायलट- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा - Kirori Lal Meena said on Sachin Pilot

राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर प्रवास पर हैं. इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने ईटीवी भारत से राजस्थान में चल रही राजनीति और पक्ष-विपक्ष के विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. भाजपा पर अपनी बात रखी और कांग्रेस सरकार और सचिन पायलट को लेकर भी बयान दिए. पेश है बातचीत के कुछ अंश...

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा , राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा , किरोड़ी लाल मीणा का इंटरव्यू, Dr. Kirori Lal Meena , Rajya Sabha MP Dr. Kirori Lal Meena , kirodi lal meena interview
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से खास बातचीत

By

Published : Jul 16, 2021, 8:01 PM IST

उदयपुर.राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पिछले 2 दिनों से उदयपुर प्रवास पर हैं. इसे लेकर राजनीतिक चर्चाएं भी तेज हो गईं हैं. शुक्रवार को किरोणी लाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने भाजपा के संबंध में बातचीत की तो सचिन पायलट को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

उन्होंने राजस्थान कांग्रेस में चल रहे पार्टी के अंतर्द्वंद्व पर भी खुलकर बातें कहीं. उन्होंने कहा कि असली लड़ाई तो सत्ता पक्ष कांग्रेस में दिख रही है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच भयंकर अंतर्कलह चल रही है. इस पूरे मामले के कारण राजस्थान की जनता लगातार परेशान हो रही है. ऐसे में ब्यूरोक्रेट्स भी हावी हो रहा है. सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि वैचारिक दृष्टि से मेरा जन्म संघ से हुआ है. इसलिए में बीजेपी से जुड़ा हुआ हूं. जब मुझे पार्टी से निकाला गया. उसके बावजूद मैं कांग्रेस में नहीं गया.

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से खास बातचीत

पढ़ें:24 घंटे में बदल गए रोहिताश्व शर्मा...अलवर में स्वागत की अपील...पूनिया के जाते ही बोले- पार्टी राम भरोसे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिल रही है. सचिन पायलट पिछले दिनों दिल्ली गए थे. लेकिन राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी से मिल तक नहीं पाए. उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार हो रहा है. मेरा हमेशा से यही उद्देश्य रहा कि स्वाभिमान के साथ राजनीति करनी चाहिए. कांग्रेस में कोई भी स्वाभिमानी नेता जिंदा नहीं रह सकता. सचिन पायलट को बार-बार अपमान का घूंट पीने के बजाय कोई और मार्ग ढूंढना चाहिए.

वसुंधरा राजे को लेकर एक भ्रम फैलाया जा रहा है. वह यह कि उन्हें साइलेंट कर दिया गया है. ऐसा नहीं है, जब चुनाव आएंगे तो सब एक होकर मैदान में उतरेंगे. भाजपा में आगामी मुख्यमंत्री कौन होगा इस को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ही रणनीति तय करेगा. जिसको भी नाम पार्टी तय करेगी वह मुख्यमंत्री का दावेदार होगा.

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से खास बातचीत

पढ़ें:नेताजी के बोल : वन चाइल्ड पॉलिसी हमें नहीं स्वीकार...रघु शर्मा के बहाने राठौड़ पर हमला

कहा कि 2010 और 2011 में कोटडा भुखमरी का मुद्दा उठा था. वर्तमान में भी कुपोषण और भूख के कारण मौतें हो रहीं हैं. आदिवासी इलाकों में भी एक गंभीर मुद्दा उभरकर सामने आया है कि यहां की युवतियों को रोजगार और मजदूरी के नाम पर गुजरात ले जाकर बेच दिया जा रहा है. इसके बाद उन्हें बंधक बना लिया जा रहा है.

वहीं, आदिवासियों पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है. कोरोना महामारी में जो बच्चे अनाथ हुए हैं. ऐसे बच्चों को सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई है. ऐसे बच्चों के मामलों में पिछले दिनों जयपुर में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मुलाकात हुई थी.

उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे उठाना मेरा काम है. इस उद्देश्य से राजनीति में आए हैं. गरीब व्यक्तियों की समस्याओं को लेकर मुद्दे उठाते रहें यही हमारा काम है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कहीं गुटबाजी और लड़ाई नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है. छोटे-मोटे मनमुटाव होते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद हम सब एक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details