उदयपुर. कृषि कानूनों को लेकर किसान और राजनीतिक पार्टियां लगातार विरोध कर रही है. बीते 44 दिन से किसान राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब तक की वार्ता विफल रही है. इस बीच यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास रविवार को उदयपुर पहुंचे. उन्होंने लेकसिटी प्रेस क्लब में ईटीवी भारत से खास बातचीत में कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास रविवार को उदयपुर पहुंचे... उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता सड़कों पर हैं. मोदी सरकार किसानों के साथ शर्मनाक व्यवहार कर रही है. 70 लोग शहीद हो चुके हैं, लेकिन फिर भी सरकार को किसानों की चिंता नहीं. हर बार किसानों से वार्तालाप के लिए तारीख के ऊपर तारीख दिए जा रही है. कृषि कानून दो लोगों को फायदा दिलाने के लिए बनाया गया. इन कानूनों को चार कमरों के बीच में अमलीजामा पहनाया गया. देश में कोरोना महामारी के के दौरान इस प्रकार के कानून बनाकर किसानों पर थोपने का काम किया. जब देश का सारा विपक्ष और किसान इन कानूनों को नहीं मनाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें:हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज की मुख्यमंत्री गहलोत ने की निंदा, ट्वीट कर कहा- किसके दबाव में है भाजपा सरकार
उन्होंने कहा कि इन कानूनों को लेकर कांग्रेस लगातार किसानों के समर्थन में है. इस भीषण ठंड में किसान बाहर बैठे हैं, लेकिन सरकार को सोचने का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग शहीद हुए हैं, उनके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम पर पूरे देश भर के प्रत्येक जिले में जाकर लाएंगे और उस मिट्टी से भारत का नक्शा बनाएंगे. फरवरी में एक कार्यक्रम दिल्ली में किया जाएगा और देश भर की इस मिट्टी को प्रधानमंत्री को भी भेजने का काम करेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बार-बार देश की मिट्टी की सौगंध खाते हैं, इसे झुकने नहीं दूंगा बोलने में अच्छा है. इसलिए प्रधानमंत्री को जगाने का काम किसान और देश की आवाम करेगी. श्रीनिवास ने कहा कि सरकार जनता के खिलाफ जो भी काम करती है, राहुल गांधी इसको लेकर लगातार आवाज उठाते हैं. चाहे देश में किसानों की बात हो या अन्य मुद्दों पर सरकार झूठ की बात करती है, तो राहुल गांधी सच बोलते हैं.