उदयपुर. राजस्थान की वल्लभनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रीति शक्तावत ने 20 हजार से अधिक मतों से भारी भरकम जीत दर्ज की है. यहां से भाजपा उम्मीदवार हिम्मत सिंह झाला की जमानत जब्त हो गई. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं वल्लभनगर परिवार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं.
प्रीति शक्तावत के पति गजेंद्र सिंह शक्तावत इस सीट पर विधायक थे, उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. कांग्रेस ने गजेंद्र की पत्नी प्रीति शक्तावत को उपचुनाव में टिकट दिया था. प्रीति की जीत तय मानी जा रही थी. पायलट कैंप के माने जाने वाले गजेंद्र सिंह की पत्नी प्रीति शक्तावत ने जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने कहा कि वल्लभनगर की जनता ने एक महिला पर विश्वास जताया है, मैं इस विश्वास पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि वल्लभनगर का पहले से ही हमारे परिवार पर आशीर्वाद रहा है. उन्होंने कहा कि स्व. गुलाब सिंह शक्तावत ने 1952 क्षेत्र के लिए विकास के काम किए थे. इसके बाद जनता ने स्व. गजेंद्र सिंह शक्तावत पर विश्वास जताया.