राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : वल्लभनगर मेरा परिवार, मेरे पति बड़ा परिवार सौंपकर गए हैं, मिलकर विकास के काम करेंगे - प्रीति शक्तावत

उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रीति शक्तावत ने बड़ी जीत हासिल की है. इसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रीति शक्तावत ने कहा कि वल्लभनगर मेरा परिवार है, मेरे पति बड़े परिवार की जिम्मेदारी मुझे सौंपकर गए हैं, मैं सभी के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करूंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और क्षेत्र की जनता का आभार जताया.

कांग्रेस उम्मीदवार प्रीति शक्तावत
कांग्रेस उम्मीदवार प्रीति शक्तावत

By

Published : Nov 2, 2021, 5:39 PM IST

उदयपुर. राजस्थान की वल्लभनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रीति शक्तावत ने 20 हजार से अधिक मतों से भारी भरकम जीत दर्ज की है. यहां से भाजपा उम्मीदवार हिम्मत सिंह झाला की जमानत जब्त हो गई. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं वल्लभनगर परिवार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं.

प्रीति शक्तावत के पति गजेंद्र सिंह शक्तावत इस सीट पर विधायक थे, उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. कांग्रेस ने गजेंद्र की पत्नी प्रीति शक्तावत को उपचुनाव में टिकट दिया था. प्रीति की जीत तय मानी जा रही थी. पायलट कैंप के माने जाने वाले गजेंद्र सिंह की पत्नी प्रीति शक्तावत ने जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा किया.

कांग्रेस उम्मीदवार प्रीति शक्तावत से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि वल्लभनगर की जनता ने एक महिला पर विश्वास जताया है, मैं इस विश्वास पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि वल्लभनगर का पहले से ही हमारे परिवार पर आशीर्वाद रहा है. उन्होंने कहा कि स्व. गुलाब सिंह शक्तावत ने 1952 क्षेत्र के लिए विकास के काम किए थे. इसके बाद जनता ने स्व. गजेंद्र सिंह शक्तावत पर विश्वास जताया.

पढ़ें- उप चुनावों में जीते हुए उम्मीदवारों को सीएम गहलोत ने दी बधाई, कहा-सरकार के सुशासन पर जनता ने मोहर लगाई

प्रीति शक्तावत ने कहा कि वल्लभनगर मेरा एक परिवार है. गजेंद्र सिंह शक्तावत इतना बड़ा परिवार छोड़कर गए हैं. मैं वल्लभनगर के लोगों के साथ मिलकर विकास के काम करूंगी. वहीं वल्लभनगर के विकास को लेकर गजेंद्र सिंह शक्तावत के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी.

उन्होंने कहा कि मेरे पति गजेंद्र सिंह शक्तावत यह कहते थे कि कर्म करो और अपनी लकीर को लंबा करो. ऐसे में मेरा लक्ष्य उनके पदचिन्हों पर चलते हुए वल्लभनगर विधानसभा सीट पर विकास के काम करना रहेगा. उन्होंने कहा कि महिला एमएलए के तौर पर मैं महिला रोजगार, महिला आत्मनिर्भरता, महिला उत्थानके लिए काम करूंगी. इसके अलावा किसानों को पट्टा दिलाने का काम करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details