राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur Acb Action: आबकारी थाना प्रहराअधिकारी और आबकारी गार्ड 7 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार - udaipur latest news

उदयपुर एसीबी की टीम (Udaipur Acb Action) ने आबकारी थाना प्रहराअधिकारी और आबकारी गार्ड को सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Udaipur Acb Action
रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2022, 11:03 PM IST

उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर के एसीबी (Udaipur Acb Action) की टीम ने गुरुवार को आबकारी थाना पहरा प्रहराअधिकारी एवं आबकारी गार्ड को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर इकाई की ओर से कार्रवाई करते हुए ईश्वर सिंह प्रहराअधिकारी, कार्यालय आबकारी निरीक्षक व्रत सलूंबर एवं सलीम खां आबकारी गार्ड से 7 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

आबकारी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी की उदयपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई. अज्ञात व्यक्ति की शिकायत पर परिवादी के घर में घुसकर तोड़फोड़ एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ईश्वर सिंह प्रहराअधिकारी एवं सलीम खा आबकारी गार्ड की ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी. इस पूरे मामले को लेकर एसीबी की टीम की ओर से सत्यापन किया गया और फिर दोनों आरोपियों को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एसीबी की टीम इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

पढ़ें.ACB Action in Sriganganagar: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details