उदयपुर. आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग की टीम ने गुजरात बॉर्डर स्थित जंगल में छापा मारा. मौके पर कार्रवाई करते हुए करीब 33 हजार लीटर हथकढ़ शराब नष्ट करते हुए सामग्री जब्त की. गुप्त सूचना पर गुजरात बॉर्डर स्थित अंबासा के जंगलों में विभाग ने पॉलिथीन बैग में महुवा और गुड़ से निर्मित करीब 33 हजार लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त जोगाराम के आदेश अनुसार जिला आबकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर के निर्देश पर लोकेश जोशी सहायक आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में सुबह से देर शाम तक गुजरात बॉर्डर से मात्र 500 मीटर अंदर अंबासा क्षेत्र के घने जंगलों में पहाड़ियों की ओट में अवैध शराब निर्माण करने के अड्डों पर कार्रवाई की गई.