राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 33 हजार लीटर कच्ची शराब नष्ट...6 गिरफ्तार

उदयपुर में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने गुजरात बॉर्डर स्थित जंगल में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान विभाग ने करीब 33 हजार लीटर हथकढ़ शराब नष्ट की. इसके साथ ही विभाग की टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, अवैध हथकढ़ शराब पर कार्रवाई, Udaipur's latest Hindi news
उदयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट की 33 हजार लीटर कच्ची शराब

By

Published : Dec 18, 2020, 3:33 PM IST

उदयपुर. आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग की टीम ने गुजरात बॉर्डर स्थित जंगल में छापा मारा. मौके पर कार्रवाई करते हुए करीब 33 हजार लीटर हथकढ़ शराब नष्ट करते हुए सामग्री जब्त की. गुप्त सूचना पर गुजरात बॉर्डर स्थित अंबासा के जंगलों में विभाग ने पॉलिथीन बैग में महुवा और गुड़ से निर्मित करीब 33 हजार लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त जोगाराम के आदेश अनुसार जिला आबकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर के निर्देश पर लोकेश जोशी सहायक आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में सुबह से देर शाम तक गुजरात बॉर्डर से मात्र 500 मीटर अंदर अंबासा क्षेत्र के घने जंगलों में पहाड़ियों की ओट में अवैध शराब निर्माण करने के अड्डों पर कार्रवाई की गई.

इस कार्रवाई में विशेष प्रकार से निर्मित 22 बड़े पॉलिथीन बैग, जिसमें से प्रत्येक में करीब 1,500 लीटर कच्ची शराब वाश भरा कुल लगभग 33 हजार लीटर भरा हुआ था. इसी के साथ ही 261 बोतल निर्मित शराब जब्त की गई और बड़ी तादाद में भट्टियां नष्ट की गईं.

पढ़ें: सीमेंट इंडस्ट्री में छात्रों को स्किलफुल बनाने के लिए सुखाड़िया विश्वविद्यालय शुरू करेगा सर्टिफिकेट कोर्स

कार्रवाई में कुल 6 अभियोग पंजीकृत किए गए जिनमें तीन विशेष श्रेणी और तीन साधारण श्रेणी के अभियोग हैं. साथ ही अभियुक्त माला राम, रणछोड़, राजेंद्र, भंवर लाल, अनिल, रमेश को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किए गए हैं. टीम में नाथू सिंह, भरत मीणा, अविनाश सहित अन्य अधिकारी कार्रवाई में शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details