राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

उदयपुर में रविवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की अवैध शराब को जब्त किया है. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Action of Udaipur Excise Department,  Udaipur News
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 20, 2020, 12:34 PM IST

उदयपुर. आबकारी विभाग ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग ने हरियाणा से उदयपुर के रास्ते गुजरात ले जाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. विभाग की ओर से चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी आयुक्त जोगाराम के निर्देश में कार्रवाई की गई.

टीम ने रविवार को एक टाटा ट्रक बंद बॉडी को नाकाबंदी कर NH-8 पर रुकवाया गया. ट्रक में तलाशी के दौरान विशेष तौर पर बनाए गए केबिन में शराब छिपाकर रखी गई थी. विभिन्न ब्रांड के 235 कार्टून अंग्रेजी शराब जिसमें 2568 बोतलें और 1008 पव्वा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है. विभाग ने मामले में वाहन चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-उदयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 33 हजार लीटर कच्ची शराब नष्ट...6 गिरफ्तार

विभाग के लोकेश जोशी सहायक आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में खेरवाड़ा आबकारी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस सप्ताह विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले शुक्रवार को विभाग की टीम ने गुजरात बॉर्डर स्थित जंगल में छापा मारा. मौके पर कार्रवाई करते हुए करीब 33 हजार लीटर हथकढ़ शराब नष्ट करते हुए सामग्री जब्त की.

गुप्त सूचना पर गुजरात बॉर्डर स्थित अंबासा के जंगलों में विभाग ने पॉलिथीन बैग में महुवा और गुड़ से निर्मित करीब 33 हजार लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details