उदयपुर. प्रदेश में आबकारी विभाग की ओर से पहले चरण की शराब की दुकानों के लिए नीलामी बुधवार से शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार राजस्थान के 7665 दुकानों के आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया के तहत बुधवार को पहले दिन 1669 दुकानों के लिए बोली लगी.
इस बोली में करीब 3226 आवेदकों ने दुकानों के लिए बोली लगाई. आबकारी के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बोली में कुल 1307 दुकानों का आवंटन हुआ. प्रदेश के इस प्रथम चरण की नीलामी के तहत यह बोली प्रक्रिया शुरू हुई जो कि 5 दिन तक जारी रहेगी.
प्रदेश में पहली बार है कि जब बोली प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जा रही है. पहले जिला प्रशासन के अधिकारी और आबकारी के अधिकारी आवेदकों के सामने ही लॉटरी निकाला करते थे. लेकिन सरकार ने इस बार के आबकारी के नियमों में बदलाव किया.