उदयपुर.कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय यूजी और पीजी कोर्सेज के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है. गुरुवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने छात्रों की परीक्षा को लेकर अहम बैठक ली.
बैठक में 12 सितंबर से छात्रों की परीक्षा कराने का फैसला हुआ, जिसमें यूजी और पीजी कोर्सेज के फाइनल ईयर के एग्जाम की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इस दौरान उदयपुर में लगभग 65 केंद्रों पर 42 हजार विद्यार्थी अपनी परीक्षाएं देंगे. ऑनलाइन बैठक में फैसला हुआ कि कोविड- 19 के चलते तीन घंटे के स्थान पर अब सिर्फ दो घंटे का ही समय छात्रों को दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रश्न पत्र में भी छात्रों को रियायत देते हुए अब सिर्फ दो ही भाग हल करने होंगे.
यह भी पढ़ेंःनवंबर के पहले सप्ताह में होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन