राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

57वां होमगार्ड दिवस पर उदयपुर में हुए विभिन्न कार्यक्रम, श्रेष्ठ कार्य करने वाले होमगार्ड हुए सम्मानित - Udaipur news

उदयपुर में शुक्रवार को होमगार्ड्स दिवस के मौके पर होमगार्ड मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में जिले भर के होमगार्ड मौजूद रहे. वहीं उत्कृष्ट कार्य करनेवाले होमगार्डों को सम्मानित किया गया.

Udaipur news, होमगार्ड दिवस, उदयपुर होमगार्ड मुख्यालय, event organized
होमगार्ड दिवस पर होमगार्ड हुए सम्मानति

By

Published : Dec 6, 2019, 10:43 PM IST

उदयपुर.जिले मेंशुक्रवार को होमगार्ड्स दिवस के मौके पर होमगार्ड मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें जिले भर के होमगार्ड ने हिस्सा लिया. इस दौरान विशेष कार्य करने वाले होमगार्ड को सम्मानित भी किया गया.

होमगार्ड दिवस पर होमगार्ड हुए सम्मानति

उदयपुर में स्थित कार्यालय में 57वां होमगार्ड्स दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले भर के होमगार्ड्स मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व डिप्टी कमांडेड मौजूद रहें. इस कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाले होमगार्ड्स को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद डिप्टी कंमाडेट प्रणय जसोरिया ने बताया कि गृह रक्षा विभाग की शुरूआत जिन मूल्यों पर हुई वह आज भी कायम है. इस मौके पर प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढे़ं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे उदयपुर राज्यपाल कलराज मिश्र ने की अगवानी

बता दें कि होमगार्ड् दिवस पर शुक्रवार को प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजधानी जयपुर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शिरकत की. वहीं उदयपुर में भी होमगार्ड मुख्यालय पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिलेभर के होम गार्डस ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details