राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस ने प्रत्याशियों को भेजा अज्ञातवास पर

उदयपुर नगर निगम चुनाव के परिणाम आने से पहले कांग्रेस ने अपने पार्षद प्रत्याशियों को आज्ञातवास में भेज दिया है. वहीं जानकारी के मुताबिक सभी पार्षदों को पास के एक निजी रिसोर्ट में ठहराया गया है.

बस में जाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी, Congress candidate going on bus

By

Published : Nov 18, 2019, 11:54 PM IST

उदयपुर.नगर निगम चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस खासी उत्साहित और सक्रिय नजर आ रही है. पार्टी ने सोमवार शाम अपने सभी पार्षद प्रत्याशियों को अज्ञातवास पर भेज दिया है. सूत्रों की मानें तो यह सभी पार्षद उदयपुर के नजदीक बने एक निजी रिसोर्ट में ठहरे हैं और महापौर पद का चुनाव नहीं होने तक यह सभी पार्षद वहीं ठहरेंगे.

कांग्रेस ने अपने पार्षद प्रत्याशियों को भेजा अज्ञातवास

बता दें कि, उदयपुर नगर निगम चुनाव परिणाम आने में अब कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं की मानें तो पार्टी उदयपुर में इस बार अपना बोर्ड बनाने जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को अपने सभी 70 प्रत्याशियों को अज्ञातवास पर भेज दिया गया है.

पढ़ें. जयपुरः भाजपा संगठनात्मक चुनाव में मंडल अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुआ नामांकन

सूत्रों की मानें तो यह सभी पार्षद प्रत्याशी शहर के नजदीक बने एक निजी रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. बता दें कि, कांग्रेस पार्टी इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहेगी. ऐसे में अब देखना होगा मंगलवार को उदयपुर नगर निगम का चुनाव परिणाम किस पार्टी के पक्ष में आता है.

बता दें कि इस बार 16 नवंबर को उदयपुर में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हुआ था. जबकि 19 नवंबर को मतगणना होनी है. इसके 7 दिन बाद ही यानि 26 नवंबर को महापौर पद के चुनाव होने हैं. ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दल महापौर पद को लेकर खासी सक्रिय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details