उदयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गरम है. कुछ लोग इसे पार्टी के भीतर शक्ति प्रदर्शन की परिभाषा दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी इसे भाजपा की गुटबाजी की संज्ञा दे रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी.
पढ़ें- 'आलाकमान ने Vasundhara Raje को CM प्रोजेक्ट नहीं किया तो BJP की सत्ता में नहीं होगी वापसी'
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हर व्यक्ति को जन्मदिन मनाने का अधिकार है. अगर वसुंधरा राजे के कार्यालय से कोई फोन आया कि आप यहां आओ तो हर व्यक्ति जाता है, इसमें शक्ति प्रदर्शन क्या हो गया. ऐसा ही अगर मैं भी जन्मदिन मनाऊं और सब लोगों को कहूं या किसी विधायक को कहूं यहां भोजन पार्टी है तो यहां आना, अगर कोई आ जाए तो क्या होगा. लेकिन हमने इसके आधार पर किसी को नहीं बुलाया.
कटारिया ने कहा कि भगवान की आराधना और उनके मंदिर तो हम भी जाते हैं. उन्होंने कहा की इसके पीछे अगर यह सोच है कि हम शक्ति प्रदर्शन करें तो बीजेपी में जिसने शक्ति प्रदर्शन के नाम पर काम किया उसका काम चलता नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हजारों कार्यकर्ताओं की खून पसीने से खड़ी की हुई पार्टी है, किसी व्यक्ति के आधार पर खड़ी पार्टी नहीं है.