उदयपुर. देशभर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान बोहरा गणेश जी मंदिर (Udaipur Bohra Ganesh ji temple) में भक्तों का प्रवेश निषेध है लेकिन भक्तों के लिए दो एलईडी लगाई गई. जिस पर भक्तों ने भगवान के दर्शन किए.
यह मंदिर साढ़े 300 साल प्राचीन मंदिर है. मंदिर में हर साल देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण गणेश चतुर्थी 2021 पर भक्त अपने भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे. मंदिर प्रबंधक ने गणेश चतुर्थी पर दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
चतुर्थी पर मंदिर में पुजारी परिवार के सदस्य ही विधि-विधान के साथ पूजा-अनुष्ठान किया. सुबह से ही भगवान बोहरा गणेश पूजा-आराधना की शुरू हो गई थी. जिसके बाद भगवान को विशेष शृंगार धराया गया. मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ. बाद में भगवान के 12:15 बजे विशेष आरती की गई. जिसमें गिने-चुने लोग ही मौजूद रहे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पेज पर भी श्रद्धालु दर्शन और आरती देख सकेंगे.