राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बोहरा गणेश जी मंदिर में बप्पा का किया गया विशेष श्रृंगार, LED स्क्रीन पर भक्तों ने किया दर्शन

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) पर उदयपुर के प्रसिद्ध बोहरा गणेश जी मंदिर में भगवान विनायक का विशेष श्रृंगार किया गया. मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ.

Udaipur Bohra Ganesh ji temple, Udaipur news
बोहरा गणेश मंदिर भक्तों के लिए कल बंद

By

Published : Sep 9, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 3:15 PM IST

उदयपुर. देशभर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान बोहरा गणेश जी मंदिर (Udaipur Bohra Ganesh ji temple) में भक्तों का प्रवेश निषेध है लेकिन भक्तों के लिए दो एलईडी लगाई गई. जिस पर भक्तों ने भगवान के दर्शन किए.

यह मंदिर साढ़े 300 साल प्राचीन मंदिर है. मंदिर में हर साल देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण गणेश चतुर्थी 2021 पर भक्त अपने भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे. मंदिर प्रबंधक ने गणेश चतुर्थी पर दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

बोहरा गणेश मंदिर भक्तों के लिए कल बंद

चतुर्थी पर मंदिर में पुजारी परिवार के सदस्य ही विधि-विधान के साथ पूजा-अनुष्ठान किया. सुबह से ही भगवान बोहरा गणेश पूजा-आराधना की शुरू हो गई थी. जिसके बाद भगवान को विशेष शृंगार धराया गया. मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ. बाद में भगवान के 12:15 बजे विशेष आरती की गई. जिसमें गिने-चुने लोग ही मौजूद रहे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पेज पर भी श्रद्धालु दर्शन और आरती देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें.सैकड़ों वर्ष पुराने श्वेत अर्क गणपति मंदिर में विराजमान, सफेद आंकड़े की जड़ से निकली गणेश प्रतिमा

बता दें कि भगवान बोहरा गणेश जी का मंदिर राजस्थान ही नहीं बल्कि देश दुनिया में विख्यात है. यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु गणपति गजानंद महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं लेकिन इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के चलते, यहां भक्तों का प्रवेश निषेध है.

भगवान बोहरा गणेश जी मंदिर की मान्यता है कि यहां पर दर्शन के लिए आए भक्तों की मनोकामना भगवान पूरी करते हैं. कहा जाता है कि पहले किसी को पैसे की जरुरत होती थी तो वो यहां लिखकर भगवान के पास छोड़ जाते थे. जब उनकी पैसों की जरुरत पूरी हो जाती थी तो वो पैसे भगवान को लौटा देते थे. वहीं किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश जी को प्रथम निमंत्रण देने के लिए भारी संख्या में श्रद्दालु पहुंचते हैं.

Last Updated : Sep 10, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details