राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शुरू होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई - engineering course in mlsu

उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी करवाई जाएगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के सभी सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों की फीस में 15 प्रतिशत की कटौती की गई है. यह निर्णय गुरुवार को आयोजित काउंसिल ऑफ डीन की अहम बैठक में हुए.

mohanlal sukhadia university,  engineering course
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शुरू होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

By

Published : Oct 8, 2020, 10:39 PM IST

उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी करवाई जाएगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने एक प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है, इसके साथ ही विश्वविद्यालय के सभी सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों की फीस में 15 प्रतिशत की कटौती की गई है. यह निर्णय गुरुवार को आयोजित काउंसिल ऑफ डीन की अहम बैठक में हुआ. बैठक की अध्यक्षता उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने की.

पढ़ें:सांसद बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री आंजना को लिखा पत्र, की ये मांग

काउंसिल ऑफ डीन की बैठक में कई फैसलों को अमलीजामा पहनाया गया. बैठक में की दूसरे अहम निर्णय भी लिए गए. इनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संकाय खोलने का है. जिसमें शिक्षा शोध और आर्किटेक्चर की शिक्षण गतिविधियां नई शिक्षा नीति के अनुरूप की जाएंगी.

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार आम आदमी को आर्थिक तंगी की मार से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सभी सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों के शुल्क में इस बार 15 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया गया है. ऐसे में देखना होगा विश्वविद्यालय प्रशासन का यह निर्णय आम छात्रों को कितना फायदा पहुंचाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details