उदयपुर.अलीपुरा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. अलीपुरा क्षेत्र के समीप से गुजर रही नदी में जब लोगों को भ्रूण दिखाई दिया तो लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसके बारे में सूचना दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भ्रूण को नदी से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवा दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए. वहीं पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि भ्रूण यहां पर कैसे पहुंचा और किन लोगों ने भ्रूण को यहां तक पहुंचाया.