राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 574 - राजस्थान न्यूज

उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी यहां कोरोना 11 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 754 पर पहुंच गई है.

udaipur news  rajsthan news  corona cases in udaipur  उदयपुर न्यूज
उदयपुर में 11 लोगों की कोरोनए रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Jul 4, 2020, 1:15 AM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 11 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद में जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 754 पर पहुंच गई है.

शुक्रवार को उदयपुर में आए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में से 3 प्रवासी थे. जबकि एक नगर निगम सफाई कर्मचारी और 6 कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. जबकि एक संक्रमित मरीज कांजी का हाटा इलाके में मिला है. एक साथ 11 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग की भी चिंताएं बढ़ गई हैं.

पढ़ेंःयहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

बता दें कि, उदयपुर में कांजी का हाटा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने इलाके में रेंडम सैंपलिंग फिर से शुरू कर दी है. वहीं, उदयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद नगर निगम ने भी एहतियातन अपने कुछ सफाई कर्मचारियों क्वारंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच करवाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details