राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: निजीकरण को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी - एफआरटी की नियुक्ति

उदयपुर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण को लेकर बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय मजदूर संघ ने बिजली विभाग में एफआरटी की नियुक्ति का विरोध किया. संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि अजमेर विद्युत वितरण निगम में पर्याप्त कामगार होने के बावजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एफआरटी के नाम से ठेके दिए जा रहे हैं. इस वजह से निगम पर अनावश्यक वित्तीय भार बढ़ रहा है.

उदयपुर में विरोध प्रदर्शन, निजीकरण का विरोध, Udaipur News
उदयपुर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 2, 2020, 5:31 PM IST

उदयपुर. जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण को लेकर बुधवार को अंबामाता स्कीम ए स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय मजदूर संघ के इस प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग में एफआरटी की नियुक्ति का विरोध किया गया. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले को वापस लेने की मांग भी की. साथ ही ऐसा नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है.

उदयपुर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

पढ़ें:जयपुर: 'अनलॉक' में सामान्य होने लगीं उड़ानें, 2 सितंबर को केवल 2 फ्लाइटें रद्द

प्रदर्शन करने आए लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया. संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि अजमेर विद्युत वितरण निगम में पर्याप्त कामगार होने के बावजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एफआरटी के नाम से ठेके दिए जा रहे हैं. इस वजह से निगम पर अनावश्यक वित्तीय भार बढ़ रहा है. ऐसे में इन लोगों ने प्रदर्शन कर पार्टी के नाम से दिए गए ठेकों को निरस्त करने की मांग की है. इस दौरान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए साफ किया कि अगर निगम लिमिटेड के अधिकारी इस मांग को गंभीरता से नहीं लेंगे तो आने वाले समय में इनकी ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें:पैलेस ऑन व्हील्स पर भी लगा कोरोना का ग्रहण, अब दो महीने बाद शुरू होगा सत्र

बता दें कि इससे पहले भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया था. बावजूद इसके अब तक इस पूरे मामले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में अब ऊर्जा मंत्री के नाम विभाग के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा है और इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details