राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कैसी रही दिनभर की सियासी हलचल, जानिए एक खबर में - Udaipur

उदयपुर लोकसभा सीट पर आज बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जहां भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की. आइए आपको बताते हैं गुरुवार का उदयपुर लोकसभा सीट का पूरा सियासी हाल.

स्मिथ पालीवाल, संवाददाता

By

Published : Apr 26, 2019, 8:53 PM IST

उदयपुर. लोकसभा सीट पर गुरुवार को दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही आला नेताओं ने आम जनता के बीच जाकर वोट की अपील की. जहां भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के धरियावद में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा के समर्थन में वोट मांगे.


वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता गिरिजा व्यास ने आज उदयपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा साथ ही देश प्रदेश और उदयपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की बात कही. साथ ही विश्वास जताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

स्मिथ पालीवाल, संवाददाता


बीजेपी के अर्जुन लाल मीणा और कांग्रेस के रघुवीर मीणा ने भी आज गांव ढाणियों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में वोट अपील की. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि अब लोकसभा चुनाव के मतदान में 3 दिन शेष रहे हैं ऐसे में जहां दोनों राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जनता के बीच जाकर वोट अपील कर रहे हैं तो वहीं अब दोनों राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी अपने प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा आने वाले चुनाव में जनता किस पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details