राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

70 पार्षदों के 140 हाथ मिलकर शहर का विकास करेंगेः गोविंद सिंह टाक

उदयपुर नगर परिषद के सभापति पद पर भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह टाक ने 46 वोट पाकर महापौर के सीट पर कब्जा जमा लिया है. अब वे उदयपुर के अगले महापौर बन गए है.

udaipur news, उदयपुर की खबर
udaipur news, उदयपुर की खबर

By

Published : Nov 26, 2019, 5:21 PM IST

उदयपुर.नगर परिषद के सभापति पद के लिए होने वाला चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया हैं. भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह टाक 46 वोटों के साथ जीत दर्ज कर उदयपुर के अगले महापौर बन गए है.

गोविंद सिंह टाक ने 46 वोट पाकर महापौर के सीट पर जमाया कब्जा

गोविंद सिंह टाक ने कहा कि जहां पिछले समय के अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कही, तो साथ ही सभी को साथ लेकर शहर के सर्वांगीण विकास का दावा भी किया. सिंह ने कहा कि मैं अकेला नहीं बल्कि शहर के 70 पार्षदों के 140 हाथ मिलकर शहर का विकास करेंगे. चुनाव से पहले पार्टी थी लेकिन अब सब एक हैं और उदयपुर को टूरिस्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे और उदयपुर को विकसित करेंगे.

पढ़ें- उदयपुर महापौर चुनाव: वोटिंग शुरू, भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने संभाला मोर्चा

बता दें कि गोविंद सिंह को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अरुण टाक को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन अरुण टाक को सिर्फ 20 ही वोट मिले, ऐसे में गोविंद सिंह टाक 44 वोटों से जीत हासिल करते हुए उदयपुर के महापौर पद पर कब्जा जमाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details