राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

EID UL ADHA In Udaipur: उदयपुर की पलटन मस्जिद में अदा हुई नमाज, भारी पुलिस बल और ड्रोन रहे तैनात...टोंक में भी प्रशासन दिखा मुस्तैद - EID UL ADHA

उदयपुर में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया. किसी भी तरह से महौल न बिगड़े, इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए. मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा. ड्रोन कैमरे से भी शहर की चप्पे-चप्पे पर नजर रखी (EID UL ADHA In Udaipur) जा रही है.

उदयपुर में धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व
उदयपुर में धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व

By

Published : Jul 10, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 1:15 PM IST

उदयपुर/टोंक.जिले में आज ईद का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर की चटेक स्थित पलटन मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. टोंक में भी अकीदतमंदों ने सजदे में सिर झुकाया. यहां जिला मुख्यालय के पास ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. राजस्थान में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में तनाव का महौल है. जगह-जगह लोगों की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे थे. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. उदयपुर की पलटन मस्जिद के बाहर आईजी, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, एसपी और शासन प्रशासन के कई अधिकारी (EID UL ADHA is celebrated under tight secaurity in Udaipur) मौजूद रहे.

पढ़ें.Happy Eid Al Adha 2022: ईद उल अजहा आज, मस्जिदों संग ईदगाहों और दरगाहों में अदा की गई विशेष नमाज...सीएम ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

उदयपुर में सुरक्षा चाक चौबंद:मस्जिद में समय अनुसार नमाज अदा की गई. नमाज के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई. इस दौरान सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद थे.आसमान से सुरक्षा की दृष्टि को लेकर ड्रोन से विशेष निगरानी रखी जा रही थी. जिला प्रशासन की ओर से शहर भर में ईद पर 18 कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर को 3 सेक्टरों में बांटा था. शहर में बांटे गए सेक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए एएसपी रैंक के प्रभारी अधिकारी को लगाया गया था. वहीं 10 थाना क्षेत्रों में ईद के उपलक्ष पर विशेष पुलिस बल तैनात (EID UL ADHA is celebrated under tight security in Udaipur) किया गया.

टोंक में बरसात के बीच आदा की गई नमाज:आज ईदगाह मैदान पर हजारों मुस्लिमों ने बरसात में भीगते हुए ईद की नमाज अदा की और देश में अमन, चौन के साथ खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी. टोंक में जिला मुख्यालय के पास ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. इस दौरान शहर में पुलिस गली गली में चाक-चौबंद रही. वहीं ईद के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, एडीएम, एसडीएम, एडिशनल एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने मुस्लिम धर्म प्रेमियों को मुबारकबाद दी.

Last Updated : Jul 10, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details