उदयपुर. लेक सिटी में सोमवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बकरीद के मौके पर आज शहर की पलटन मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं और बधाई दी.
बता दें कि इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा करते हुए शहर और प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ अमन और चैन की दुआएं मांगी. वहीं नमाज अदा करने के बाद सभी के घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की जाएगी. इस रस्म के बाद लोगों के घरों में बधाइयों का दौर चलेगा और लोग अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां जाकर इस त्यौहार को मनाएंगे.