उदयपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला गुरुवार को उदयपुर (BD Kalla Udaipur Visit) प्रवास पर रहे. इस दौरान वह राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के विशेष प्रकोष्ठ भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही शिक्षकों के ट्रांसफर पॉलिसी का काम पूरा किया जाएगा. वहीं रीट आंदोलन को लेकर सवाल पर शिक्षा मंत्री (Education Minister BD Kalla statement on REET) पल्ला झाड़ते नजर आए. कहा ये मेरा डिपार्टमेंट नहीं.
बीडी कल्ला ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. इसके साथ ही युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा भी देनी चाहिए ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षक की कोई कमी नहीं है. पहले जहां हम लोग 49 बच्चों पर एक शिक्षक देते थे, अब 30 बच्चों पर एक शिक्षक स्कूल को मिलते हैं. ऐसे में प्रबंधन अधिकारियों को चाहिए कि वक्त-वक्त पर स्कूलों की समीक्षा कर टीचरों की भर्ती का काम करें.
पढ़ें.Gehlot Government on Maternity Leave: महिला कर्मचारियों को सौगात, सरकारी नौकरी से पूर्व संतान होने पर भी मिलेगा मातृत्व अवकाश
इसके साथ ही बीडी कल्ला ने कहा कि अब महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में बच्चों की संख्या निरंतर बढ़ने लगी है. यहां अधिक से अधिक सुविधा देने का भी कार्य किया जा रहा है. स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा इंग्लिश और हिंदी मीडियम में दोनों में रुचि लेकर पढ़ सकता है. इंग्लिश मीडियम स्कूल की मांग बढ़ेगी तो इस दिशा में कार्य किया जाएगा.वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही ट्रांसफर पॉलिसी आ रही है. ऐसे में आने वाले समय में शिक्षकों को स्थानांतरण को लेकर जल्द कार्य किया जाएगा.
जयपुर में रीट के पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर युवाओं के आंदोलन के सवाल पर मंत्री ने कहा कि रीट के पदों की संख्या बढ़ाना वित्त विभाग का काम है. अब देखना होगा कि जहां एक तरफ युवा रीट के पदों की संख्या बढ़ाने के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि यह कार्य उनके अंडर में नहीं आता यह वित्त विभाग का कार्य है.