राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया सुपर स्पेशलिटी विंग का ई-उद्घाटन

उदयपुर में बुधवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में 159 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी विंग का ई-उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया. बता दें सुपर स्पेशियलिटी विंग में किडनी ट्रांसप्लांट, ब्रेन स्ट्रोक और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के करीब 2 हजार मरीजों को रोज ओपीडी उपलब्ध हो सकेगी.

e-inauguration,  सुपर स्पेशलिटी विंग, Udaipur News
उदयपुर में सुपर स्पेशलिटी विंग का हुआ ई-उद्घाटन

By

Published : Aug 27, 2020, 2:00 AM IST

उदयपुर.जिले के आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में 159 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी विंग का बुधवार को ई-उद्घाटन हुआ. नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी विंग का ई-उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया. इस मौके पर सांसद अर्जुन लाल मीणा, आरएनटी मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी और एमबी हाॅस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें:राजस्थान सरकार की तत्परता से मिले सर्वाधिक 15 मेडिकल कॉलेज : डॉ. हर्षवर्धन

बता दें सुपर स्पेशियलिटी विंग में किडनी ट्रांसप्लांट, ब्रेन स्ट्रोक और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के करीब 2 हजार मरीजों को रोज ओपीडी उपलब्ध हो सकेगी. इसके अलावा 200 से 250 भर्ती मरीजों को आईपीडी में बेहतर उपचार दिया जा सकेगा. अब उदयपुर और आस-पास के मरीजों को अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर और दिल्ली जैसे शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. उदयपुर में बेहतर इलाज मिल सकेगा.

पढ़ें:SPECIAL: क्या होता है ऑटोनॉमस कॉलेज? जिसे नई शिक्षा नीति में बढ़ावा देने की कही गई है बात, जानें क्या है इसकी खासियत?

सुपर स्पेशियलिटी विंग में एक ही जगह न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन-सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और एंडोक्राइनोलॉजी जैसे 9 विभाग संचालित होंगे. विंग में 58.58 करोड़ रुपये की अत्याधुनिक उपकरण इंस्टॉल कर दिए गए हैं. बता दें कि लंबे वक्त से सुपर स्पेशियलिटी विंग बनकर तैयार था और इसके उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन, अब केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर इसका उद्घाटन किया है. ऐसे में अब गंभीर बीमारियों के मरीजों को लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details