उदयपुर. प्रदेश की 2 विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अब चुनावी प्रचार-प्रसार परवान पर चढ़ने लगा है. वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार जनता के बीच प्रचार के लिए पहुंच रही हैं. इस दौरान वे अलग-अलग अंदाज में जनता से मिलजुल कर उनका दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को वल्लभनगर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे परिवहन मंत्री खाचरियावास ने किसानों संग बैठकर दाल-बाटी चूरमा का स्वाद लिया. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.
इस बार सबकी निगाहें वल्लभनगर विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई हैं. क्योंकि यहां मुकाबला बेहद रोचक नजर आ रहा है. ऐसे में सत्तापक्ष कांग्रेस ने भी इस सीट पर जीत बरकरार रखने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार रखा है. शनिवार को परिवहन और प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने वल्लभनगर के कई गांव का दौरा किया और जनता को संबोधित किया. उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के लिए की गईं सभाओं में उन्हें जीत दिलाने की अपील की है.