राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नशे में छात्रों को पढ़ाता शिक्षकः शिक्षा विभाग ने किया APO, तीन सदस्य कमेटी करेगी मामले की जांच - नशे में छात्रों को पढ़ाता शिक्षक

उदयपुर के कोटडा के शराबी शिक्षक कांतिलाल को शिक्षा विभाग ने एपीओ कर दिया है. कांतिलाल को पिछले दिनों उपखंड अधिकारी ने शराब के नशे में छात्रों को पढ़ाते देखा था. जिसके बाद उसका मेडिकल करवाया गया. मेडिकल में कांतिलाल द्वारा शराब पीने की पुष्टि पाई गई. इस दौरान कांतिलाल ने जांच अधिकारियों के सामने भी कई चौकाने वाले खुलासे किए थे.

नशे में छात्रों को पढ़ाता शिक्षक, Teacher teaches drunk students
शिक्षा विभाग ने किया APO

By

Published : Feb 8, 2020, 10:20 PM IST

उदयपुर. जिले के कोटडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के कोटडा की देहरी पंचायत के नाकोला गांव के प्राथमिक विद्यालय में उपखंड अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया था. ऐसे में निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी को शिक्षक कांतिलाल नशे में मिला.

शिक्षा विभाग ने किया APO

जिसके बाद में उपखंड अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच करवाई. बता दें कि मेडिकल जांच में शिक्षक के नशे में होना पाया गया. जिस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय से कार्यमुक्त कर उदयपुर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दिया गया.

पढ़ेंः स्पेशल : भीलवाड़ा में महिला सरपंच ने घूंघट की ओट में संभाला पदभार

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शिक्षक कांतिलाल ने सीएससी पर अधिकारियों के सामने बोला कि साहब में जब तक पेग नहीं लगाता, मेरे हाथ-पैर काम नहीं करते है. शराब पीकर अच्छे से पढ़ा पाता हूं. वर्षों से ऐसा ही चल रहा है. चुनाव के दौरान भी शिक्षक ने जिला कलेक्टर मैडम को बोला था कि इसके बिना काम नहीं होता. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जहां शिक्षक कांतिलाल को एपीओ कर दिया गया है, तो वहीं अब इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details