राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Son Kills Mother In Udaipur: पति पत्नी का झगड़ा सुलझाने आई थी मां, नशे में धुत्त बेटे ने चलाया पत्थर गई जान - Son Attacks Mother

उदयपुर में बेटे बहू का झगड़ा सुलझाने आई मां को अपनी जान से ही हाथ धोना (Drunk Son kills mother in Udaipur) पड़ा. नशे में धुत्त इकलौते बेटे ने मां को पत्थर मार अधमरा कर दिया. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान महिला को नहीं बचाया जा सका.

Son Kills Mother In Udaipur
झगड़ा सुलझाने आई मां की बेटे ने की हत्या

By

Published : Feb 18, 2022, 10:55 AM IST

उदयपुर. कोटडा थाना क्षेत्र के निचला थला इलाके में एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट (Drunk Son kills mother in Udaipur) उतार दिया. बेटा कालिया नशे में धुत्त था. मां को मारने के बाद बेटा फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

दरअसल, शराबी बेटा पत्नी से झगड़ा कर रहा था और मां उसे समझाने आई थी. इकलौते बेटे कालिया को मां इंदिरा का मियां बीवी के झगड़े के बीच आ समझाना रास नहीं आया और उसने मां पर पूरी ताकत से पत्थर चला दिया. पत्थर मां के पेट में लगा. मां इस चोट को सह नहीं पाई (Son kills Mother In Udaipur) और जमीन पर गिर गई. वहां जुटे ग्रामीण महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ (Drunk Son kills mother in Udaipur) दिया.

पढ़ें- Father murdered in Udaipur : बेटा नशे में था, कहा-सुनी हुई थी..देर रात गांव के चौराहे पर दिया वारदात को अंजाम

परिजनों की सूचना पर कोटड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और इस संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा की. पुलिस ने बताया कि कालिया अकसर शराब पीकर शोर मचाता था. गुरुवार रात भी वो नशे में घर आया और परिवार के सदस्यों से मारपीट करने लगा. इस दौरान 45 वर्षीय मां पूरे विवाद को सुलझाने के लिए बीच-बचाव करने आई तो कालिया ने उन पर ही हमला (Son Attacks Mother) कर दिया.

फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को मुर्दाघर में रखवाया है. इस बीच महिला के पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच भी किसी बात पर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया. फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले के विभिन्न पहलूओं को समझने का प्रयास कर रही है और आरोपी की तलाश करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details