राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लेक सिटी में जारी मौसम परिवर्तन का दौर, तापमान पहुंचा 4 डिग्री सेल्सियस

लेक सिटी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. बीती रात तापमान में गिरावट के बाद उदयपुर में फिर से ठंड बढ़ गई.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, udaipur news, temperature in Udaipur
उदयपुर में बढ़ी ठंड

By

Published : Jan 23, 2020, 10:56 AM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. बीती रात उदयपुर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. जिसके चलते एक बार फिर सर्दी बढ़ गई. आपको बता दें कि बीते दिनों उदयपुर में तापमान में इजाफा हो रहा था लेकिन पिछले 2 दिनों से एक बार फिर सर्दी उदयपुर में अपना असर दिखा रही है.

उदयपुर में बढ़ी ठंड

बीती रात भी उदयपुर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. जबकि दिन में तापमान लगातार बढ़ रहा था. वहीं रात में एक बार फिर सर्दी ने उदयपुर में अपनी दस्तक दे दी. जिसके चलते शहरवासियों को सर्दी का एहसास हो गया. गुरुवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही ने शहर के मौसम को खुशनुमा बना दिया है.

यह भी पढ़ें. हाल-ए-मौसम: सर्दी का सितम लगातार जारी, दिसंबर-जनवरी में 31 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ी

मौसम विभाग की माने तो उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में एक बार फिर मावठ होने की संभावना बनी हुई है. आपको बता दें कि भारतीय मौसम केंद्र ने राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर प्रचंड सर्दी पड़ने के आसार जताए थे. जिनमें उदयपुर जिला भी शामिल था. ऐसे में अब देखना होगा मौसम विभाग की भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details