राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में डबल मर्डर, कुल्हाड़ी से हमला कर पड़ोसी ने ली मां बेटे की जान - पड़ोसी ने ली मां बेटे की जान

जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में घर पर सो रहे मां बेटे की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लसाड़िया थाना क्षेत्र के टटाकिया गांव में खून से लथपथ शवों को सुबह देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी.

Double Murder In Udaipur
उदयपुर में डबल मर्डर

By

Published : Aug 25, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 11:57 AM IST

उदयपुर. ग्रामीणों की सूचना पर लसाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची (Double Murder In Udaipur).पुलिस ने मां और बेटे का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. लसाड़िया थाना अधिकारी विजेंद्र ने बताया कि थाना इलाके के टटाकिया गांव की घटना है. जहां गुरुवार अलसुबह घर पर सो रहे लोगर लाल और उसकी मां केसरी पर कुल्हाड़ी का वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. शक पड़ोसी पर है जो इस डबल मर्डर के बाद से फरार है.

पढ़ें-पैसों के बंटवारे में झगड़े दो भाई, गोली लगने से बड़े भाई की मौत, शव ले जाते छोटा भाई गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 85 साल की केसरी और 65 साल के लोगर पर पड़ोसी ने मेघराज ने ताबड़तोड़ कई वार किए. प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि वृद्ध महिला और उसका पुत्र अपने घर के आंगन में सो रहे थे तब उन पर हमला हुआ. पहले उसने मां पर फिर मां को बचाने आए बेटे पर कुल्हाड़ी चलाई. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई है.(खबर अपडेट हो रही है.)

Last Updated : Aug 25, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details