उदयपुर. जिले पुलिस ने सोमवार को एक महिला सहकर्मी से अश्लील हरकत करने के मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- भरतपुरः गोपालगढ़ थानाधिकारी और रीडर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
उदयपुर. जिले पुलिस ने सोमवार को एक महिला सहकर्मी से अश्लील हरकत करने के मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- भरतपुरः गोपालगढ़ थानाधिकारी और रीडर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार हिरणमगरी थाना में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में उसने बताया कि एक हॉस्पिटल में वह पढ़ाई कर रही है. हॉस्पिटल में उसका साथी डॉक्टर भी पढ़ाई कर रहा है. उसने नवंबर 2020 से धमकी देते हुए गाली-गलौज के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने रिपोर्ट में अभद्र भाषा का प्रयोग करने, अश्लील इशारा और छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया.
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. हिरण मगरी थाना पुलिस ने एक टीम गठित किया. टीम ने मामले में आरोपी डॉक्टर को डिटेन किया और उससे पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अभियुक्त डॉक्टर को पूर्व में भी पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था.