उदयपुर.जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में संपन्न हुई. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार (शहर) एवं ओपी बुनकर (प्रशासन) मौजूद रहे. इस दौरान कुल 22 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. इस दौरान मौजूद सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आमजन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ उन्हें राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए.
जनसुनवाई के दौरान एडीएम ने परिवादियों की परिवेदनाओं को सुना, साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निस्तारण हो. जनसुनवाई के दौरान अलग-अलग मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुए. जिनमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की गई. इस दौरान सड़क, पानी, बिजली, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, साफ-सफाई, कानून संबंधी, राजस्व, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि के संबंध में परिवादियों ने अपनी बात रखी. जिस पर एडीएम ने प्राप्त शिकायत अथवा समस्या के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी से चर्चा करते हुए इनके शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया.
पढ़ें-उदयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1 लाख 500 डोज
जनसुनवाई के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन 181 पर विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों की प्रगति के संबंध में भी समीक्षा की. वही लम्बित प्रकरणों के समय पर निस्तारण के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन पोर्टल पर शिकायत अधिक समय तक ना रहे इस बात का सभी विशेष ध्यान रखे. प्रकरण की स्थिति एवं निस्तारण के संबंध में समय-समय पर अपडेट करते रहे.